उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. लखनऊ में बीते 12 घंटे से जारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में 14.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.
अन्य जिलों की बात करें तो बहराइच में तीन, झांसी में दो, उरई में एक, आगरा में एक, कानपुर शहर में सात और कानपुर देहात में आठ मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. बारिश के बाद प्रदेश में सिहरन का दौर शुरू हो गया है.
वहीं उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ा है और वहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
बात अगर दिल्ली की करें तो यहां भी सुबह-शाम के समय लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है वहीं दोपहर के समय तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों में और भी ज्यादा ठंड पड़ने की बात कही है.
Karnataka: कर्नाटक के गोदाम में हादसा! 10 से ज्यादा मजदूर अनाज की बोरियों के नीचे दबे