उत्तर भारत में सहित पूरे देश में ठंड से शीतलहर का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने भी लोगों को फिलहाल शीतलहर से राहत ना मिलने का आनुमान जताया है. मौसम विभाग ने शनिवार को जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
IMD के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे रहने के आसार हैं. इसके अलावा अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है.