दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी का टॉर्चर शुरू हो गया है. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है.
वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का प्रेडिक्शन है. पहाड़ी राज्यो में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफतौर पर देखने को मिल रहा है और यहां शीतलहर ठिठुरन की वजह बनी है. लोगों को कड़ाके की ठंड और कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ठंडी और शुष्क हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. बात अगर बिहार की करें तो राज्य में अधिकतम तापमान 24-26 और न्यूनतम तापमान 11-15 के बीच रह सकता है.
तमिलनाडु-पुडुचेरी और केरल में मंगलवार को बारिश का अनुमान जताया गया है. , मामल्लापुरम, उडुपी, मदुरई जैसे इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की बात कही गई है.
Mumbai: नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंकने के आरोप में मां गिरफ्तार, CCTV में कैद हुई घटना