Delhi Weather Update: सर्दी का सितम झेल रहे दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत के लिए फिलहाल मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे उत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक न सिर्फ शीतलहर जारी रहेगी बल्कि 23 तारीख तक कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. जिसके चपेट में उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्र आ रहे हैं. आने वाले दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी और बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. विभाग ने 22 जनवरी के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है.
उधर, बुधवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई. दिल्ली का एक्यूआई 322, फरीदाबाद का 359, गाजियाबाद 323, ग्रेटर नोएडा का 314, गुरुग्राम का 328 व नोएडा का 310 एक्यूआई रहा