दिल्ली-NCR में शुक्रवार को मौसम गर्म रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार की शाम और और रात के समय पारा कम होगा. दिल्ली-NCR में दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की बात कही गई है. राजधानी में बारिश का प्रेडिक्शन नहीं है.
हफ्ते की शुरुआत में हुई बारिश के बाद दिल्ली में ठंड बढ़ गई है और सुबह-शाम लोग गर्म कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि. IMD ने रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
बात अगर उत्तर भारत की करें तो मौसम साफ रहने का अनुमान है. यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भी मौसम साफ रहने का प्रेडिक्शन है जबकि सुबह-शाम हल्की ठंड देखने को मिल सकती है. दक्षिण भारतीय राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं नॉर्थ ईस्ट में भी बारिश हो सकती है.
ये भी देखें: दिल्ली-NCR की हवा में घुला जहर! जानिए क्यों मिला 10 दिन का अल्टीमेटम