देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी का सिलसिला जारी है.पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फ़बारी से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के बाद सर्दी का की वापसी हो सकती है. IMD के अनुसार कई जगह छिटपुट बरसात की ख़बर है. हालांकि आज मौसम साफ रहेगा और अच्छी धूप खिलने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग की माने तो मार्च की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी से हो सकती है .एक और दो मार्च को हल्की बारिश की संभावना है. जिसके बाद मौसम बदल जाएगा और गर्मी पर कंट्रोल रहेगा. वहीं पहाड़ों पर बर्फ़बारी का सिलसिला जारी रहेगी. इसकी वजह से बारिश के बाद भी गर्मी बहुत अधिक बढ़ने की संभावना नहीं है.इससे पहले फरवरी के अंतिम दो दिन धूप में लोगों को गर्मी का अहसास हो सकता है. लेकिन राहत की बात यह है कि तापमान 30 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रह सकता है. 28 से 29 फरवरी को अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना रहेगा.इसके साथ ही कई इलाकों में बूंदाबांदी व तेज हवाओं की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Britain में 22 बच्चे पैदा करने के बाद भी...और बच्चे चाहता है 'सबसे बड़ा परिवार'