दिल्ली-NCR में सर्दी (Cold) की विदाई शुरू हो गई है. दिन में तापमान (Tempreture) चढ़ने लगा है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है. हालांकि मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं का दौर एक बार फिर से शुरू होने वाला है. हालांकि अब कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 24-25 और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री के बीच रहेगा. शनिवार से फिर से ठंडी हवा का दौर शुरू होगा. शुक्रवार को दिन भर धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा, तो वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढोतरी दर्ज की गई. शनिवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें: How Adani make money?: पानी, हवा, जमीन...हर जगह से कमाता है अडानी ग्रुप, जानें कहां कहां फैला है कारोबार?
मौसम विभाग के मुताबिक मौसम का यही रुख अगले तीन-चार दिनों तक बना रहेगा. दिन में तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी होगी. दिन के समय 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने की भी संभावना है.