Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में 2 मार्च यानि शनिवार के सुबह की शुरुआत हल्की बारिश और हवाओं के साथ हुई. इसी के साथ सुबह-सुबह लोगों को ठंड का एहसास हुआ. हालांकि दिन में तेज धूप खिल रही है इसलिए मौसम में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक दो मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान है.
बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 180 दर्ज किया गया जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
Delhi में 5 सांसदों के टिकट काट सकती है BJP, जीत की हैट्रिक लगाने की है तैयारी ?