Weather Update: राजधानी दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है. कई हिस्सों में हल्की धुंध दिखाई दे रही है, लेकिन दिन के समय मौसम बिल्कुल ही साफ है. मौसम विभाग ने तापमान में इजाफा बताया है. विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर शुक्रवार यानी कि 23 फरवरी को भी रहेगा. इसके चलते पूर्वोत्तर में बारिश की संभावना है.
बता दें कि गुरुवार को राजधानी की हवा थोड़ी साफ-सुथरी दिखी. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक से नीचे आया है. इस साल का यह आठवां दिन है, जब हवा सांस लेने लायक हुई है.
आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहे. हल्की बारिश भी हुई. गुरुवार का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
विभाग ने कहा है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी के कारण ही उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदला हुआ है, वहां पर ज्यादा बर्फबारी होने से दिल्ली व आस पास के इलाकों में कहीं पर हल्की तो कहीं पर भारी बारिश हो रही है. साथ ही कई इलाकों में तो ओले भी गिरे.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में अभी दो दिन की बारिश बाकी, इन इलाकों का जानें हाल