Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरे उत्तर भारत में सुबह के समय घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी है. कई शहरों में तो विजिबिलिटी भी कम है. लोग सड़कों पर अपनी गाड़ियों के लाइट जलाकर चल रहे हैं.
पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बीते कुछ दिनों से बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में गलन बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों तक राहत नहीं मिलेगा यानी कि ऐसे ही कोहरे पड़ेंगे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नए साल का स्वागत बारिश और बर्फबारी से होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 1 से 3 जनवरी तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही कई जगहों पर बारिश होने के भी आसार हैं. श्रीनगर में तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.
इसे भी पढ़ें- Christmas celebrations: क्रिसमस की बधाई देने चर्च पहुंची सीएम ममता, प्रार्थना सभा में लिया हिस्सा