उत्तर भारत सहित पूरे दिल्ली में कोहरे का प्रकोप जारी है. राजधानी में लोग शीतलहर से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस बीच आज यानी 21 जनवरी को देशभर से चलकर दिल्ली पहुंचने वाली 11 ट्रेनें लेट चल रही हैं. उधर, हवाई सेवा पर भी कोहरे का असर पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानों को रद्द किया गया है.
हालांकि घने कोहरे के बावजूद दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जारी है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड के लिए रिहर्सल जारी है. परेड की तैयारियों को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतेजाम भी किए गए हैं. दिल्ली ईस्टर्न रेंज के एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी ने गणतंत्र दिवस से पहले शाहदरा के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं.