देश में मौसम का मिजाज (weather pattern) बड़ा उटपटांगा बना हुआ है. एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) का सितम है तो दूसरी तरफ दिल्ली-NCR में गलन घट गई है और दिन में मौसम गरम हो जा रहा है. वहीं राजस्थान के चुरू, सीकर और टोंक (Churu, Sikar and Tonk) में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
मौसम को लेकर थोड़ी चौंकाने वाली खबर केरल के कोट्टयम (Kottayam in Kerala) से आई है. यहां सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि इस पूरे हफ्ते यहां मौसम गर्म ही बना रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR में अगले एक हफ्ते के दौरान अधिकतम तापमान (maximum temperature) 20 से 24 डिग्री के बीच बना रहेगा और 24 से 26 जनवरी तक आसमान में बादल रहेंगे.