दिल्ली-NCR (Delhi NCR) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि अभी सुबह-शाम हल्की सर्दी (Cold) बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-NCR में अगले पांच दिनों तक तापमान (Temreture) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और अगले हफ्ते के आखिरी तक गर्मी और बढ़ जाएगी. IMD के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री, तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच बना रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: Cheetah Project: कूनो नेशनल पार्क में 18 फरवरी को आएंगे 12 नए चीते, संख्या बढ़कर हो जाएगी 20
IMD का कहना है कि उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे से लेकर 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. इससे पहले गरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक यानी 28.7 डिग्री दर्ज हुआ, तो वहीं न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.