दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत (North India) में अब गर्मी ने दस्तक दे दी है. खासकर दिल्ली में तो गर्मी (Heat) आउट ऑफ कंट्रोल हो रही है. राजधानी में जिस तरह का मौसम का मिजाज है, वैसा आमतौर पर मार्च के आखिरी या अप्रैल की शुरुआत में होता है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में अपने 5 दिनों तक मिनिमम टेंपरेचर सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक रहेगा. हालांकि राजधानी दिल्ली में दिन के वक्त हल्के बादल छाए रह सकते हैं. यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल ने बताया कब कटवाएंगे दाढ़ी...शादी, दादी-नानी और लोकतंत्र पर भी की खुलकर बात
IMD की मानें तो आम तौर पर फरवरी महीने में 5 से 6 पश्चिमी विक्षोभ आते हैं. इस बार भी आए, मगर ये बेहद कमजोर रहे और इसी वजह से मैदानी क्षेत्र बारिश से महरूम रहे और पहाड़ों पर बर्फबारी नहीं हुई. खास बात ये है कि आने वाले दिनों में भी किसी मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आने की संभावना ना के बराबर है.