Weather Update: पहाड़ी राज्यों से मानसून की विदाई होने के बाद अब बर्फबारी का दौरा शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी (Himachal Snowfall) देखने को मिली. रविवार सुबह हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी देखने को मिली. एक तरफ जहां पहाड़ों की बर्फबारी से मौसम खुशनुमा हो रहा है.
तो वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण भारत के राज्य केरल में बारिश तांडव मचा रही है. रविवार को भी केरल (Kerala Flood) के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram Rain) और कोच्चि की हालत सबसे खराब रही और इसके निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए.
यहां भी क्लिक करें: Maharashtra accident: संभाजीनगर में ट्रक-बस की टक्कर में 12 की मौत, पीएम ने जताया शोक
खासकर राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. शहर के चक्का में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई है और कई वाहन पानी में फंसे गए.
मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश के हालात को देखते हुए. 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. जिनमें, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, मलप्पुरम, वायनाड और कोझिकोड शामिल हैं.