Delhi Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई. मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन घना से अत्यंत घना कोहरा और ठंड से भीषण ठंड की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है. अगले पांच दिन तक शीत लहर जारी रहने का अनुमान है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. बुधवार को लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली क्योंकि पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा था.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड से बचने के लिए बेघर लोग रैन बसेरा में रह रहे हैं. एक केयर टेकर ने बताया, "यहां पर सभी सुविधाएं हैं. अगर कोई बीमार पड़ता है तो इन्हें हम दवा देते हैं अगर उससे ठीक नहीं होते तो अस्पताल भेजा जाता है. यहां पर दो समय का खाना आता है."
भारतीय रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली आने वाली 20 ट्रेन कोहरे के कारण पांच घंटे तक की देरी से पहुंचीं. दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं जिसकी वजह से यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं.
IndiGo पर 1.20 करोड़ रुपये तो मुंबई हवाई अड्डे पर 60 लाख रुपये का जुर्माना, जानें वजह