दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड ने अब पूरी तरह दस्तक दे दी है. इस बीच यहां शीतलहर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है. दिल्ली में सुबह कोहरा छाया रहा तो उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाओं ने लोगों को आग सहारा लेने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं देश की राजधानी में लोग रैन बसेरा का सहारा लेते नजर आए.
उधर, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बर्फीली हवाओं का असर अभी और बढ़ेगा. जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि यूपी कई जिलों में ज्लद न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा.