राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है. चंडीगढ़, अंबाला और लद्दाख के लेह में बारिश ने लोगों को सर्दी की आहट का एहसास दिला दिया है. लेह में बारिश के साथ ओले भी गिरे. वहीं, दिल्ली में सुबह ठंडे मौसम का एहसास होना शुरू हो गया है.
यहां सोमवार की सुबह धुंध देखने को मिली. और इसके साथ ही AQI भी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. जिसकी वजह से राजधानी की हवा बेहद खराब श्रेणी में चली गई है. उधर, चंडीगढ़ में सोमवार सुबह मौसम ने करवट ली है. यहां सुबह अचानक काले बादल छाए और अंधेरा हो गया. इसके बाद यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
जिसके बाद यहां ठंडक बढ़ गई है. चंडीगढ़ के साथ अंबाला में भी बारिश ने सर्दी बढ़ा दी है. यहां सोमवार को सुबह हल्की बारिश और तेज हवा ने लोगों को सर्दी से पहले ठंड का एहसास दिलाना शुरू कर दिया है.
ये भी देखें: दिल्ली की हवा में घुला जहर! डरा रहा 400 पार AQI, इन इलाकों की हालत बेहद खराब