दिल्ली-NCR (Delhi NCR) समेत लगभग पूरे उत्तर भारत (North India) से मौसम तेजी से अपना मिजाज बदल रहा है. यहां कभी सर्दी (Cold) तो कभी गर्मी (Heat) लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो आने वाले दिनों में पक्षिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर कम हो जाएगा, जिससे तापमान में तेजी से इजाफा देखने को मिलेगा. IMD के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. दिन के साथ ही रात में भी तापमान (Tempreture) बढ़ेगा, जिससे गर्मी का एहसास होने लगेगा. हालांकि, फरवरी के आखिरी हफ्ते में टेंपरेचर फिर कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: Varanasi Metro: यूपी में अब पानी पर चलेगी मेट्रो, जानिए UPMRC का बड़ा प्लान
IMD के मुताबिक आमतौर पर फरवरी के दूसरे हफ्ते से मौसम बदलने लगता है. मौसम में ये परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होता है. यानी मौसम में जो भी बदलाव हो रहे हैं, वो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ही हो रहे हैं.a