गर्मी की दस्तक के साथ ही राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई हिस्सों में तापमान (Tempreture) हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. IMD की मानें तो उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले 5 दिन में अधिकतम टेंपरेचर सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक दर्ज हो सकता है. IMD के अनुमानों के मुताबिक मार्च के पहले पखवाड़े में उत्तर पश्चिमी भारत में टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस और उससे ज्यादा हो सकता है. मौसम विभाग ने इसके लिए मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) के नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया है.
इसे भी पढ़ें: World Bank: मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा होंगे वर्ल्ड बैंक के नए चीफ! US राष्ट्रपति ने किया नॉमिनेट
हालांकि मौसम विभाग का ये भी कहना है कि अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत में अधिकतम टेंपरेचर में किसी बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद तामपान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान है. बता दें कि 20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम टेंपरेचर 35 डिग्री से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. इस दिन दिल्ली में 1969 के बाद फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.