Weather Update: देश के मैदानी इलाके के लोगों को फिलहाल भीषण गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा, एमपी, यूपी के के कुछ हिस्सों में रविवार को भीषण लू (Heat Wave) कि स्थिति है, और इसी के मद्देनजर इन राज्यों के कुछ हिस्सों में रविवार के लिए भीषण लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, सोमवार को कुछ जगहों पर आंधी और हल्की बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में चढ़ता पारा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. उत्तर प्रदेश के बांदा में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तो राजस्थान के गंगानगर में 48.3 और चुरू में 47.5डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.
IMD का अनुमान
IMD के मुताबिक, 15 मई को मध्य प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में भयंकर गर्मी रहेगी, और ये स्थिति 16 और 17 मई को भी कुछ हिस्सों में बनी रहेगी.इस बीच, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में रविवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 16 और 17 मई को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.