Weather Update: दिल्ली-NCR में सोमवार देर रात तेज बारिश हुई, जिसके बाद से मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल गया. राजधानी में एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई है. इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि आने वाले एक दो दिन में तेज हवाओं के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश होने की भी आशंका है.
विभाग ने 20 फरवरी यानी कि मंगलवार को भी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम बदलने का अनुमान जारी किया है. बता दें कि राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहने के आसार बताए हैं, लेकिन बूंदाबांदी होने की संभावना बस एक दो जगह ही है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 12 डिग्री रह सकता है. इसके बाद आने वाले पांच छह दिनों में भी वर्षा की कोई संभावना नहीं लग रही. तापमान कमोबेश इतने ही बना रहेगा, जितना फिलहाल चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: हरियाणा-पंजाब में तेज बारिश, 2 दिनों का यलो अलर्ट; जानें अपने इलाके में मौसम का हाल