Weather Update: दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश (Rain) का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. राजधानी के कई इलाकों में शुक्रवार तड़के झमाझम बारिश हुई और अनुमान है कि रविवार तक नई दिल्ली में लगातार बारिश होगी.
दरअसल, देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने से बारिश का सिलसिला जारी है. इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 19 राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है. उत्तर-पश्चिमी राज्यों में सामान्य से 40% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश के शिमला में बाढ़ जैसे हालात हैं और गुजरात के कुछ जिलों में बारिश से लोग बेहाल हैं.