Weather Update: दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश (Rain) का दौर गुरुवार को भी जारी रहा. राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार सुबह झमाझम बारिश हुई.
बताया जा रहा है कि गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. अनुमान है कि रविवार तक नई दिल्ली में लगातार बारिश का दौर जारी रहने वाला है. वहीं गुजरात में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) है.
मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड में अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. बता दें कि देशभर के अधिकतर राज्यों में मॉनसून एक्टिव हो गया है. IMD के मुताबिक, अगले तीन दिनों के दौरान मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश देखने को मिलेगी.