Monsoon Alert: तपती धूप और भीषण गर्मी (Heat) की मार झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि जल्द ही लू के थपेड़ों से छुटकारा मिलने वाला है. मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक, 13 मई के बाद राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं भी लू चलने के आसार नहीं है. तापमान में भी गिरावट की संभावना है. साथ ही अच्छी खबर ये है कि इस बार अंडमान में मॉनसून केरल से 12 से 13 दिन पहले, यानी 18 मई तक पहुंच जाएगा और गर्मी से राहत मिलेगी.
इससे पहले यानी 11 से 13 मई तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आधे मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन 14 मई से पारा गिरना शुरू हो जाएगा और 24 मई तक ये स्थिति बनी रहेगी. India Meteorological Department(IMD) के मौसम विशेषज्ञ की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से 13 मई की शाम से पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान कम होने लगेगा.
मई का तीसरा हफ्ता पहले दो हफ्तों की तुलना में कम गर्म रहेगा, क्योंकि 18 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाएगा. हालांकि, 24 मई के बाद कुछ दिनों तक पारा में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. वैसे आमतौर पर, केरल में मॉनसून के पहुंचने की तारीख 1 जून है. यदि मौसम विभाग का अनुमान सही हुआ तो अंडमान में मॉनसून 18 मई तक पहुंच जाएगा...जिससे गर्मी से राहत मिलनी भी शुरू हो जाएगी.