Weather Update India: दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा (bonfire support) ले रहे हैं. प्रदेश में जगह-जगह से तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लोग अलाव जलाकर ताप रहे हैं. शनिवार सुबह दिल्ली के निज़ामुद्दीन स्टेशन (Nizamuddin Station) से सामने आई है, जहां बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखें.
शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री (Minimum temperature 4.9 degrees) दर्ज किया गया है. जो अभी तक इस सीजन का न्यूनतम तापमान है. वहीं शनिवार को भी ठंड का सितम बरकरार है शनिवार की सुबह यहां पारा 7 डिग्री बना रहा. मौसम विभाग की माने तो 18 दिसंबर के बाद दिल्ली और उसके आप-पास के इलाके में मौसम बदल सकता है. संभावना है कि क्रिसमस से पहले बारिश हो सकती है.
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने के तीसरे और चौथे हफ्ते में ठंड और बढ़ सकती है. वहीं बात उत्तर प्रदेश और बिहार की करें तो शनिवार की सुबह यहां घाना कोहरा छाया हुआ है. वहीं उत्तर पूर्वी राज्यों में ठंड के साथ बारिश भी हो रही है.