Weather Update: 'मार्च से मई तक आसमान से बरसेगी आग.' ये जानकारी भारतीय मौसम विभाग की तरफ से दी गई है. देश से सर्दी की विदाई के बीच मौसम विभाग ने मार्च से मई 2024 तक के मौसम पर अपडेट दिया. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, मार्च से मई के बीच देश के अधिकतर राज्यों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा.
महाराष्ट्र-ओडिशा को ज्यादा खतरा
मौसम विभाग की तरफ से, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में हीटवेव वाले दिनों की संख्या में बढ़त की बात कही गई है. महाराष्ट्र के कई इलाकों और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू के दिन बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी, IMD ने जताया ये अनुमान