तपती गर्मी से जूझ रहे पूरे उत्तर भारत (North India) के लिए भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अच्छी खबर दी है. विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में 27 मई तक झमाझम बारिश (drizzling rain) हो सकती है. इससे इन इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से मौसम का मिजाज बदलेगा. जिसकी वजह से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ (Delhi, Ghaziabad, Noida and Lucknow) तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग (weather department) ने बताया कि पश्चिम बंगाल औऱ केरल के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
क्यों बदल रहा है मौसम ?
दरअसल पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत से टकरा रहा है. इसका प्रभाव जम्मू-कश्मीर में दिखना शुरू हो गया है. यूपी में भी कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. 24-25 मई को इसका असर उत्तर पश्चिम भारत, दिल्ली-एनसीआर में दिखेगा. वर्तमान में ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. दिल्ली और कुछ अन्य जगहों पर यह 45 डिग्री को भी पार कर गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हल्की बारिश व तेज हवा के चलते आने वाले दिनों में तपिश कम होने की उम्मीद है.
अल नीनो के चलते इस बार कम होगी बारिश
मॉनसून पर अल-नीनो का प्रभाव जून से शुरू होने की उम्मीद है. जिसकी वजह से जून से सितंबर के दौरान देश के कई हिस्सों में औसत से कम मौसमी वर्षा होने की आशंका है. अल-नीनो घटनाओं के दौरान आमतौर पर भारत में औसत मौसमी वर्षा (जून-सितंबर) कम दर्ज की जाती है. इसी वजह से केरल में शुरुआत से मॉनसून में कुछ दिनों की देरी होती है. मॉनसून पूर्वानुमान डेटा के विश्लेषण से संकेत मिले हैं कि मॉनसून की अवधि के दौरान औसत की तुलना में 25 मिलीमीटर (मिमी) कम बारिश होगी.