पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) से पूरा उत्तर भारत (North India) कड़ाके की ठंड की चपेट में है. ठिठुरन के साथ ही घने कोहरे (Fog) ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं लो विजिबिलिटी (Low Visibility) का असर कई ट्रेनों पर भी पड़ा है. राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें तो यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे के साथ ही कोल्ड-डे कंडीशन (Cold-Day Condition) सक्रिय रहने का अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक 7 जनवरी तक उत्तर भारत के अधिकतर शहरों में अमूमन ऐसा ही हाल रहेगा जबकि आठ जनवरी से गलन वाली ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है.