मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR समेत अन्य प्रमुख शहरों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं सुबह-शाम में सर्दी के साथ ही कोहरा छाए रहने की बात कही गई है. कोहरा छाए रहने की भविष्वाणी के बीच कई शहरों में वाहनों को धीमी गति से चलाए जाने की सलाह जारी की गई है क्योंकि विजिबिलिटी काफी लो रहेगी.
बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. राजधानी में बादल भी छाए रहेंगे.
IMD ने बुधवार को दक्षिण-पश्चिम तेलंगाना और आस-पास के विदर्भ इलाके में बारिश की बात कही है. उत्तर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार को मौसम सामान्य रहेगा.
बात अगर मुंबई की करें तो तापमान 18 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है और लोगों को शाम के समय हल्की ठंड का अहसास हो सकता है.
चेन्नई में भी मौसम सामान्य रहने का प्रेडिक्शन है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है जिसका असर जाहिर तौर पर मैदानी इलाकों में पड़ेगा.
Uttarkashi Tunnel: श्रमिकों के परिजनों ने सफल रेस्क्यू के बाद मनाई दिवाली, कही ये बात...