शनिवार (Saturday) से दिल्ली (Delhi) और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अचानक मौसम ने करवट ली है. जिससे ठंडक जैसी स्थिति पैदा हो गई है.शनिवार से बारिश (Rain) और ओले गिरने (Hail Storm) के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आपको बता दें कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश,बिजली चमकना और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना बताई जा रही है.
ये भी देखें: 9 अफ्रीकी देशों के साथ सैन्य अभ्यास करेगी भारतीय सेना, चीन को विदेशी धरती पर जवाब
मौसम विभाग ने रविवार को ट्वीट करके दिल्ली के कुछ इलाकों और छत्तीसगढ़ में ओले गिरने की जानकारी दी.वहीं लोगों ने भी ओले गिरने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की.
ये भी देखें: राहुल के नेतृत्व पर ममता ने खड़े किए सवाल, 'पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी TRP'
बता दें कि उत्तर और मध्य भारत में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है.मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान में तेज आंधी के साथ बारिश देखी गई है.