दिल्ली एनसीआर (Delhi-ncr) समेत देश के दूसरे हिस्सों में झमाझम बारिश (rain) ने मौसम को सुहाना बना दिया है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार तक ये सिलसिला जारी रहेगा. सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान लगाया गया है. इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका है इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में तेज बारिश
आपको बता दें कि रविवार को देश भर के तमाम राज्यों में झमाझम बारिश हुई. एक ओर जहां पटना और भोपाल में अचानक हुई बारिश से मौसम ( weather update) सुहाना हुआ वहीं दूसरी ओर इंदौर में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े. इससे पिछले सप्ताह पड़ी भीषण गर्मी और लू से लोगों को राहत मिली. बारिश और ओलावृष्टि का ये क्रम 5 मई तक जारी रह सकता है.