दिल्ली-एनसीआर (delhi ncr) में सुबह खिली धूप के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. शनिवार को दोपहर में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश (rain) हुई. सुबह से ही धूप निकली हुई थी, लेकिन दोपहर होते होते आसमान में बादल छा गए और कई जगहों पर तेज बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही थी जिससे मौसम ठंडा हो गया. आपको बता दें कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. शनिवार को औसत तापमान में गिरावट का अनुमान है.
Jammu & Kashmir: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जम्मू कश्मीर दौरा, राजौरी में शहीद हुए थे 5 जवान
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है, साथ ही 7 मई तक हल्की बूंदाबांदी और धूल भरी हवा उठने का अंदेशा जताया गया है. लेकिन इससे तापमान में मामूली-सी गिरावट दर्ज होगी. आठ मई से तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. तापमान बढ़ने से मई महीने की गर्मी का पता चलेगा. अगले सप्ताह तक तापमान के 36-38 डिग्री के बीच हो सकता है. एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान 27 से 31 डिग्री के बीच चल रहा था. वहीं गुरुवार को तो न्यूनतम तापमान 40 साल बाद सबसे कम 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.