Weather Update: MP के 39 जिलों में रेड अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक हिमाचल समेत कई राज्यों में होगी बारिश

Updated : Aug 30, 2022 09:25
|
Editorji News Desk

Weather Update: देशभर में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं.  मौसम विभाग ने एमपी-राजस्थान में मंगलवार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. एमपी के 39 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

एमपी के 39 जिले रेड अलर्ट पर

पिछले 48 घंटे से तेज बारिश की वजह से भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, उमरिया, मंडला और डिंडौरी में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी दे दी गई. भोपाल में सुबह 8:30 से रात 8:30 बजे तक 12 घंटे में 4 इंच से ज्यादा बारिश हो गई. यहां सीजन में बारिश का कुल आंकड़ा 56.44 इंच पर पहुंच गया. 2016 में पूरे सीजन में 56.58 इंच बारिश हुई थी, जो कि एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा इंदौर, धार समेत 12 जिलों में सामान्य बारिश का दौर जारी रहेगा.

राजस्थान: जयपुर सहित 26 जिलों में आज बारिश की चेतावनी

वहीं राजस्थान के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर ने 22 अगस्त को झालावाड़,प्रतापगढ़ और बारां में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर,उदयपुर,पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां 8 इंच से ज्यादा (205 मिलीमीटर तक) बरसात होने की संभावना है. भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर में 4 इंच से ज्यादा ( 65 से 115 मिलीमीटर तक) बारिश हो सकती है.

राजस्थान: जयपुर सहित 26 जिलों में बारिश की चेतावनी

वहीं राजस्थान के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र जयपुर ने 22 अगस्त को झालावाड़,प्रतापगढ़ और बारां में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर,उदयपुर,पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां 8 इंच से ज्यादा (205 मिलीमीटर तक) बरसात होने की संभावना है. भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, सीकर, नागौर, बीकानेर, जोधपुर में 4 इंच से ज्यादा ( 65 से 115 मिलीमीटर तक) बारिश हो सकती है.

हिमाचल: 3 दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट

हिमाचल में बारिश से भारी तबाही हुई है. बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटने की 34 घटनाओं में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है, जबकि 6 लापता हैं. हिमाचल में अगले तीन दिन भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. 

Shrine Board: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की आशंकाओं के चलते वैष्णो देवी यात्रा बाधित, आवाजाही बंद

यूपी में कई जिलों में भारी बारिश

यूपी के कई जिलों में भी ज्यादा बारिश का अलर्ट है। प्रयागराज जिले में गंगा किनारे के सैकड़ों घरों में पानी घुस गया है. यहां 50 हजार छात्र लॉज छोड़ कर चले गए हैं. वहीं बिहार में गंगा समेत कई नदियां उफान पर है. बिहार के सारण जिले में नदी में उठ रही तेज लहरों की चपेट मे आने से बालू लदे ओवर लोड 6 नाव डूब गईं.  इस पर सवार डेढ़ दर्जन मजदूर अब तक लापता हैं.

Nitish's convoy attacked: नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे टूटे...देखें Video

Weather ForcastIMD alertWeather Forecast Today

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?