राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को बारिश से लोगों को राहत मिली. यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को केरल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण भारत के राज्यों में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है.
बता दें कि अब धीरे-धीरे उत्तर भारत में मानसूनी बादल पहुंचने लगे हैं. 24 से 26 जून तक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है.
इसके अलावा गोवा, महाराष्ट्र के कई हिस्सों, आंध्र प्रदेश और एमपी के कई शहरों में बारिश का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें- Indore में कैलाश विजयवर्गीय के करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या