लोगों को उम्मीद थी कि मकर सक्रांति के त्योहार के बाद ठंड (Cold Attack) का टॉर्चर कुछ कम होगा, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी ने डरा दिया है. IMD के मुताबिक अगले तीन दिन उत्तर भारत में ठंड और बढ़ेगी. कई शहरों का न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) तेजी से गिरेगा.
मौसम विभाग ने कहा कि 17-18 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में शीतलहर (Cold Waves) से गंभीर शीतलहर के हालात पैदा हो सकता हैं. ऐसे में लोगों को अपना पूरा ख्याल रखना होगा.
यहां भी क्लिक करें: Nepal Plane Crash Video: नेपाल में विमान हादसे से पहले का वीडियो आया सामने, आसमान में लहराता दिखा प्लेन