तूफान मिचौंग की वजह से बुधवार को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में जमकर बारिश का अनुमान जताया गया है. IMD के मुताबिक तूफान मिचौंग कमजोर होकर आंध्र प्रदेश के मध्य तटीय क्षेत्र में गहरे दबाव में बदल गया है और अगले 6 घंटों में और कमजोर होकर एक डिप्रेशन में तब्दील होगा.
दक्षिण राज्यों के अलावा दिल्ली में मौसम सामान्य रहने की बात कही गई है. कई राज्यों के मौसम पर तूफान मिचौंग का असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते दो दिनों से बारिश जारी है.
हवा के चलने की वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में सिहरन का दौर शुरू हो गया है और जल्द ही तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.
Javeria Khanum: पाकिस्तान की जवेरिया खानम कोलकाता के समीर से निकाह करने पहुंचीं भारत