उत्तरी भारत के कई राज्यों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. दरअसल 23 नवंबर को
एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं आजकल दिल्ली NCR के मौसम में कोई
खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं आज दक्षिण भारत के केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की बात कही गई है.
तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.और 6 जिलों में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्रीसेल्सियस रह सकता है और कोहरे के बढ़ने की आशंका है.
ये भी देखें: दिल्ली में फिर बिगड़ी हवा, इन इलाकों में 400 के पार दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स