राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में फरवरी में ही गर्मी (Heat) परेशान करने लगी है. आलम ये है कि गर्मी ने 17 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की कमी के चलते दिल्ली और उत्तर पश्चिमी भारत के अन्य हिस्सों में गर्मी का अहसास हो रहा है. IMD का कहना हौ कि सूरज की गर्मी सीधी धरती पर पड़ रही है, साथ में हवा की रफ्तार भी कम है. गर्म पश्चिमी हवा के चलते तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. IMD के मुताबिक फिलहाल अगले एक सप्ताह तक कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो रहा, ऐसे में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Sonu Nigam: मुंबई के एक म्यूजिक इवेंट में सोनू निगम के साथ मारपीट, 2 लोग घायल...Video वायरल
इससे पहले गर्मी ने सोमवार को दिल्ली में 55 साल में तीसरी बार रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले 26 फरवरी 2006 को दिल्ली में तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं साल 1993 में 33.9 डिग्री दर्ज किया गया था. जबकि बीते सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री अधिक यानी 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.