उत्तर भारत (Uttar Pradesh) में बीते दिनों बारिश के बाद अब गर्मी अपने शबाब को छूने के लिए तैयार है. देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के बाद अब अप्रैल (April) के दूसरे हफ्ते में लोगों का पसीना छूटने लगा है. सोमवार को सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार को तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री के आसपास था.
अभी भी तापमान सामन्य से चार डिग्री कम
गौरकरने वाली बात यह है कि अभी भी तापमान सामन्य से चार डिग्री कम है. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से अधिकतम व न्यूनतम तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है.