दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला नजर आया. रविवार सुबह हवाएं और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर जारी रहने के आसार हैं.
दिल्ली एनसीआर के अलावा , हरियाणा, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भी हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि IMD का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर का तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा और लोगों को फिर गर्मी सताने लगेगी .