मौसम के बदले मिजाज ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को गर्मी से राहत दी है. अब भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने एक और खुश करने वाली खबर दी है. जिसके मुताबिक दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) को 4 जून तक गर्मी से राहत (heat relief) मिलेगी इसके अलावा पंजाब, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश (Punjab, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand and Uttar Pradesh) में भी बारिश के चलते पारे के तेवर नरम रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की चेतावनी, 45 दिनों में चुनाव नहीं हुए WFI को सस्पेंड करेंगे
मौसम विभाग ने पूरी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने बताया, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बुधवार को बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक जून के महीने में पूरे भारत में बारिश 'सामान्य से नीचे' स्तर पर रहेगी. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा (Rajasthan, Gujarat, Odisha) जैसे राज्यों के साथ-साथ उत्तरी भारत के बड़े हिस्से में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज होगी.