Weather Update Today: पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर से मौसम (Weather update today) का मिजाज बदलने को है. देश के उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार से सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ ( a new western disturbance has become active) के कारण एक बार फिर दिल्ली (DELHI NCR) समेत हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान 17 और 18 मई को तेज गति से हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनती दिखाई दे रही है. इस बाबत मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया है.
West Bengal News: बंगाल के पटाखा फैक्ट्री धमाके में 7 लोगों की मौत, जांच के लिए CM ममता ने दिए आदेश
IMD के अनुसार 19 मई से एक बार फिर तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और 22 तक झुलसाएगी, जबकि 23 मई से फिर एक पक्षिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है. 25 मई के आसपास प्री मानसून गतिविधियां देखने को मिल सकती है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि ऊपरी वायुमंडल में चलने वाली जेट धाराओं का रुख दक्षिणी होने से पश्चिमी विक्षोभ इस माह में एक बार फिर से असरदार साबित हो रहे है. वहीं पहाड़ों पर कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी राजस्थान और प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से 13 से 15 मई के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया था.