राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली में सुबह और शाम के समय लोगों को हल्की ठंडक महसूस होना शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को बूंदाबांदी के भी आसार जताए हैं. जिसके बाद तापमान के और ज्यादा नीचे आने की उम्मीद है.
आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है कि राजधानी में अगले तीन दिनों में धुंध देखने को मिल सकती हैं. आपको बता दें कि शनिवार को दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंचने के बाद अधिकारियों को होटल व रेस्तरां में कोयले के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों व ताप ऊर्जा संयंत्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.
ये भी देखें: मौसम ने ली करवट, दिल्ली में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक