दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) पर एक बार फिर से इंद्रदेव मेहरबान हैं. यहां सोमवार सुबह लोगों की नींद बारिश के फुहारों के साथ खुली. मौसम विभाग (weather department) की चेतावनी है कि बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोल मोचा की वजह से उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. विभाग के मुताबिक 8, 9 और 12 मई को बारिश की रफ्तार तेज होगी.
Kerala Boat Tragedy: केरल में हाउसबोट पलटने से 21 की मौत...टॉर्च की रोशनी में रेस्क्यू ऑपरेशन, VIDEO
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली- NCR के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी, अंडमान और निकोबार द्वीप में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिसकी गति धीरे-धीरे और तेज होने की आशंका है. इस दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है.
दिल्ली और यूपी में कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी दिल्ली और यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ खत्म होने की वजह से बादल छटने शुरू होंगे और पारा भी धीरे-धीरे बढ़ेगा. अगले दो दिनों में पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बता दें कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है.
कब चलेगी लू?
स्काईमेट की मानें तो इस समय पश्चिमी हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. ऐसे में पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में अभी लू की आशंका नहीं है. हालांकि धीरे-धीरे तापमान में इजाफा लू होगा. एजेंसी के मुताबिक मई के तीसरे हफ्ते से लू का प्रकोप शुरू हो सकता है. इस बीच भी प्री मानसून का असर देखने को मिल सकता है और बीच-बीच में बूंदाबांदी तापमान से राहत दे सकती हैं.