Weather Update Today : मानसून की वापसी के बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, कर्नाटक, केरल, कोंकण-गोवा समेत देश कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है तो इन्हीं राज्यों के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने कहा कि 30 सितंबर से अगले चार दिनों तक कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा बिहार, पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व राजस्थान, गुजरात, विदर्भ, तमिलनाडु में भी कई जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. देश के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम हिस्सों में मौसम साफ तो रहेगा लेकिन बारिश का अनुमान नहीं जताया गया.