Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के चलते जहां पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है. बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई थी.
आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में तेज बारिश और बर्फबारी और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना है.
बता दें कि विभाग ने बताया कि गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश होगी. आज का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक भी गिर सकता है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- UP Weather: यूपी के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें लखनऊ-प्रयागराज में कैसा रहेगा मौसम?