उत्तर भारत (Cold attack in north india) में एक बार फिर जोरदार ठंड का प्रहार हुआ है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4-5 दिन राजधानी दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में ठिठुरने वाली ठंड का अनुमान जताया है. वहीं बर्फीली हवाओं और कोहरे का डबल अटैक लोगों को परेशान करता रहेगा.
नए साल में भी तापमान में गिरावट जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया है. आसमान में बादल नहीं है और हवा उत्तर-पश्चिमी दिशा में बह रही है. ये हवा अपने साथ हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की ठंडक भी ला रही है. जिससे दिल्ली समेत कई शहरों के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है.
यहां भी क्लिक करें: Rajouri Firing: राजौरी में अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग, 3 लोगों की मौत