राजधानी दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. इसके साथ ही यहां बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. मथुरा में सड़कें नदियों में तब्दील हो गई. इस दौरान यहां की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
इससे पहले दिल्ली में भी रविवार को बारिश के साथ मौसम के मिजाज में बदलाव दर्ज किया गया. इस दौरान यहां भी सड़कें पानी में डूब गईं. हालांकि राजधानी में झमाझम हुई बारिश के साथ यहां मौसम सुहाना हो गया.