Weather Update: दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश (Rain) का अनुमान जताया है, जिससे तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. IMD के मुताबिक, NCR के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी (Storm)भी चल सकती है. साथ ही बिजली कड़कने के भी आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ बारिश और वज्रपात की आशंका है.
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में कड़ी धूप और गर्मी का सितम रहा. मंगलवार को भी राजधानी में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है...जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं, राजधानी के अलावा भारत के दूसरे कई हिस्सों में भी गर्मी की लहर जारी रही. हमीरपुर और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.